ऊना, 6 अक्तूबर – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में सत्र 2023-2024 हेतू एक वर्षीय मोटर ड्राइविंग एवॅं हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी आप्रेटर ट्रेनिंग के दाखिले हेतू आवेदन 18 अक्तूबर, 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य बलराम सिंह ढिल्लों ने बताया कि दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में किसी भी कार्य दिवस के दौरान सम्पर्क करके आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र (प्रोस्पैक्टस) का मुल्य सामान्य श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए तीन सौ रुपये तथा आरक्षित वर्गों के लिए 200 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण की फीस 10,570 रहेगी। इसके अलावा अभ्यार्थी की आयु 20 वर्ष निर्धारित की है तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और लाईट मोटर व्हीकल का लाईसैंस होना अनिवार्य है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार