घुमारवीं में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने बयान दिया की मोदी सरकार ने देश को कर्जदार व पूंजीवाद गुलाम बनाया।2014 तक 67 साल में 14 प्रधानमंत्रियों के होते हुए देश पर 55 लाख करोड़ रूपया कर्जा था लेकिन मोदी जी ने पिछले 9 साल में कर्जे को लगभग 3 गुना पहुंचाते हुए 100 लाख करोड़ कर्जा लिया और कुल कर्जा लगभग 155 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। जिस गति से मोदी जी कर्जा ले रहे हैं वह यह दर्शाता है कि 2024 से पहले लगभग 20लाख करोड़ रुपए अन्य कर्जा लिया जा सकता है। देश में एक बच्चा पैदा होने में उस पर लगभग ₹120000 से ज्यादा कर्ज मोदी जी ने डाला है। प्रत्येक दिन औसतन की दर से 3456 करोड रुपए कर्जा मोदी सरकार लेती है।
आज लगभग 11 लाख करोड रुपए केवल कर्जे के ब्याज के भुगतान के रूप में प्रत्येक वर्ष करने पड़ रहे हैं इसमें कर्जा और अर्थव्यवस्था का अनुपात 2020 से नकारात्मक होकर 84 % तक पहुंच गया है ।मोदी सरकार में नए 23 करोड लोग मध्यम वर्ग से नीचे गरीबी रेखा में आ चुके हैं 83 % लोगों की आय कम हो गई है। 11,000 से ज्यादा लघु व मध्यम उद्योग बंद हो चुके हैं। देश में जनसंख्या के निचले 50% गरीब लोग 64 % जीएसटी देते हैं और मध्यमवर्ग के लोग 40 % जीएसटी देते हैं परंतु 10 % लोग जो देश की 80%संपति के मालिक मोदी सरकार ने बनाए हैं वो 3-4 %जीएसटी दे रहे । देश में 2022 की रिपोर्ट के अनुसार उपभोग में बहुत बड़ी नकारात्मक कमी लगभग 60 %पर पहुंच गई है ।उपभोग की कमी देश की भयानक गरीबी व भुखमरी की स्थिति को प्रकट करती है।गरीब और गरीब ,अमीर और अमीर हो रहा है और आर्थिक असमानता की भयानक खाई पैदा तथा देश की जनता को पूंजीवाद का गुलाम बनाया जा रहा रहा है।
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार