हमीरपुर 17 जून। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की नोडल क्लब योजना के तहत सत्र 2023-2025 के लिए खंड व जिला स्तर पर स्वयंसेवियों और नोडल युवा मंडलों का चयन किया जाएगा। इनके लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने 6 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित स्वयंसेवियों को निर्धारित दर पर हर महीने मानदेय दिया जाएगा तथा युवा मंडलों को नियमानुसार सामग्री प्रदान की जाएगी। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा स्वयंसेवी बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नोडल युवा मंडल बनने हेतु जिला के सभी पंजीकृत युवा मंडल पात्र होंगे।
युवा स्वयंसेवियों तथा नोडल युवा मंडलों का मुख्य कार्य युवा गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रसार करना होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972223851 या मोबाइल नंबर 7889040715 पर संपर्क किया जा सकता है।-0-
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी