December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

रविदास सभा कमेटी मलाहत द्वारा लगाई गई ठंडे पेयजल की छबील

ऊना, 15 जून – रविदास सभा कमेटी मलाहत द्वारा गुरूवार को मलाहत नगर में रेलवे फाटक के समीप ठंडे पेयजल की छबील का आयोजन किया गया। इस दौरान रविदास सभा कमेटी द्वारा राहगीरों के लिए लंगर का भी प्रबंध किया गया था।

कमेटी के सदस्यों ने सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडा व मीठा पानी पिलाया।कमेटी के प्रधान ने बताया कि भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलाना, उसे नया जीवन देने के समान है। इस दौरान रविदास सभा कमेटी के प्रधान सहित कमेटी के सभी युवा सदस्य मौजूद रहे।