राजकीय महाविद्यालय नादौन में चल रहे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा समारोह भाग 3 के दूसरे दिन के प्रातः कालीन सत्र मुख्य अतिथि श्री हेमराज बैरवा जी उपायुक्त हमीरपुर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि को सम्मानित करते हुए उनका महाविद्यालय में पधारने पर आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्री हेमराज बैरवा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन मे शैक्षिक गतिविधिओं के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अपना महत्व है और छात्रों को इसमें बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देना चाहिए एवं छात्रों को अपने इस समय का पूर्ण रूप से उपयोग करना चाहिए ताकि वो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। सायं कालीन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डा आकृति शर्मा जी पुलिस अधीक्षक हमीरपुर जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । महाविद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि का प्राचार्य डॉ अनिल कुमार व स्टाफ ने स्वागत किया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को उनकी प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा की इन कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थी अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं। उन्होंने कहा की जीत उसी की होती है जो मेहनत करते हैं।।मुख्य अतिथि ने निर्णायक मंडल की भूमिका में आए हुए सभी लोगों की प्रतिभा की भी तारीफ की ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना नगर निगम में प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए ‘सोर्स सेग्रीगेशन’ पर विशेष जोर
उपमुख्यमंत्री ने की हरोली के विकास कार्यों की समीक्षा
ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन