राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा ज़िला बिलासपुर में स्वारघाट खण्ड की खण्ड स्तरीय अंडर -19 छात्रों की खेल कूद प्रतियोगियों का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश सरकार में रहे पूर्व विधायक एवं मंत्री श्री राम लाल ठाकुर, ने शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला ठाकुर ने बैज अलंकरण तथा स्मृति चिन्ह देकर किया।रविवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिवस वालीबाल का फाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रघुनाथपुरा और दयोथ के बीच में हुआ, जिसमें दयोथ विजयी रहा, कबड्डी का फाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रघुनाथपुरा और नम्होल के बीच में हुआ, जिसमें नम्होल विजयी रहा, बैडमिंटन का फाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जकातखाना और दयोथ के बीच में हुआ, जिसमें जकातखाना विजयी रहा। इसके अलावा खो खो का फाइनल मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोथ और स्वाहन के बीच में हुआ, जिसमें दयोथ विजयी रहा । इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर युवा खिलाड़ी खासा उत्साहित दिखे। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि व स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्या द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलते हुए आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेना चाहिए। ये भी शिक्षा का एक हिस्सा है। साथ ही उन्होंने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की घट रही संख्या पर चिंता जाहिर की और सभी अध्यापकों से आग्रह किया कि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने की मुहीम शुरू करें। इसके अलावा उन्होंने पंडाल में मौजूद सभी लोगों को सायर के त्योहार की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए स्कूल प्रधानाचार्या द्वारा उपस्थित अतिथि व खेल प्रतियोगिताओं में निर्णकायक के तौर पर मौजूद अधिकारियों और स्थानीय लोगों का आभार जताया गया।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार