अधवानी: राधा कृष्ण गौशाला अधवाणी में आयोजित की जाने वाली भागवत कथा को स्थगित किया गया है। गत अगस्त से आयोजित की जाने वाली यह कथा व्यास नदी में आए पानी के कारण गौशाला में पानी भर जाने के कारण स्थगित कर दी की गई है लिहाजा शीघ्र ही नई तिथियां का की घोषणा की जाएगी! जानकारी देते हुए राधा कृष्ण गौशाला प्रबंधक कौर चंद ने बताया की काफी मात्रा में पानी आ जाने के चलते यह निर्णय लेना पड़ा है क्योंकि गौशाला प्रांगण में काफी पानी भर गया है व किसी भी तरह का आयोजन संभव नहीं है और जल्द ही नई तिथियां की घोषणा की जाएगी धन्यवाद सहित राधा कृष्ण गौशाला प्रबंधक कमेटी अधवाणी
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार