December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रतिनिधिमण्डल ने आपदा राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज यहां राधा स्वामी सत्संग व्यास के प्रतिनिधियों एवीएम (सेवानिवृत्त) डी.एस. गुरम और क्षेत्रीय सचिव सुनील तलवार ने आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने अंशदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में इस तरह के योगदान पीड़ितों की मदद के लिए सहायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर डी.एस. गुरम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राधा स्वामी सत्संग व्यास प्रदेश के लोगों और राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है।