हमीरपुर 21 अगस्त। जिला अग्रणी बैंक कार्यालय हमीरपुर ने स्थानीय नगर परिषद कार्यालयमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पर एक जागरुकता शिविर आयोजित किया | जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में विभिन्न बैंकों के अधिकारी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अधिकारियों और रेहड़ी-फड़ी वालों ने भाग लिया।इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल ने रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि जो भी प्रधानमंत्री स्वनिधि का प्रार्थना पत्र आपके पास आए उसे जल्द से जल्द निपटाए।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में रेहड़ी वालों को पहले चरण में दस हजार रुपए, दूसरे चरण में बीस हजार रुपए और तीसरे चरण में 50 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है |यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसमें सभी बैंकों को निर्देश है कि जितने भी लोग नगरपालिका के क्षेत्र में रेहड़ी लगाते हैं उन सभी को इस योजना में ज्यादा से ज्यादा लोन दिए जाएं|
himachaltehalakanews
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी