March 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

रैगिंग रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरतें अधिकारी: डाॅ. रमेश भारती

हमीरपुर : डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर की रैगिंग रोधी समिति की बैठक शुक्रवार को कालेज परिसर में आयोजित की गई। प्रधानाचार्य डाॅ. रमेश भारती की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समिति के विभिन्न सदस्यों तथा हाॅस्टल के संचालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर डाॅ. रमेश भारती ने कहा कि कालेज परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र के अलावा निजी भवनों में चल रहे हाॅस्टलों में भी रैगिंग रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके चलते रैगिंग का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इसके बावजूद सभी संबंधित अधिकारी एवं वार्डन पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कालेज प्रशासन को दें। रैगिंग रोकने से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। बैठक में मेडिकल कालेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डाॅ. अनिल वर्मा, ईएनटी विभाग के डाॅ. हरजीत सिंह, माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के डाॅ. मदन लाल, जनरल मेडिसिन के डाॅ. सुभाष कुमार, नेत्र चिकित्सा विभाग की डाॅ. सुश्रुति, एनेस्थिसिया विभाग के डाॅ. मनजीत सिंह, एनाॅटमी विभाग की डाॅ. कविता नंदा, कालेज के अन्य अधिकारी, डीएसपी सुनील दत्त ठाकुर, अन्य विभागों के अधिकारी, निजी हाॅस्टलों के संचालक, विद्यार्थियों और अभिभावकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।