February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

रैडक्रॉस सोसाइटी ने 10 और टीबी मरीज लिए गोद, डीसी ने सौंपी पोषण किट्स

हमीरपुर । जिला हमीरपुर को टीबी मुक्त बनाने के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने एक बार फिर विशेष पहल करते हुए 10 टीबी रोगियों को गोद लेकर इनका सही पोषण सुनिश्चित करने तथा इन्हें इस रोग से उबरने में मदद करने की जिम्मेदारी ली है। उपायुक्त एवं सोसाइटी के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने इन रोगियों के लिए 6 महीने तक की एक-एक पोषण किट्स सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री को सौंपी। उपायुक्त ने बताया कि रैडक्रॉस सोसाइटी ने पहले भी 10 मरीजों की जिम्मेदारी ली थी और उन्हें भी 6-6 महीने के लिए पोषण किट्स प्रदान की गई थीं। उन्हांेने कहा कि जिला को पूरी तरह टीबी मुक्त बनाने के लिए मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अभियान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी कम से कम एक-एक टीबी मरीज की जिम्मेदारी लेने की अपील की गई है। इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा भी उपस्थित थे।