चंबा, 12 जून :- रैली ऑफ वैली के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन किया गया ।उपायुक्त ने बताया कि ‘चलो चंबा अभियान’ के तहत रैली ऑफ चंबा के साथ नये आयोजन रैली ऑफ वैली को इस बार अभियान का हिस्सा बनाया गया है । रैली ऑफ वैली मोटर स्पोर्ट्स में एडवेंचर टीएसडी (टाइम स्पीड डिस्टेंस) के रूप में होगी । यह देश की सबसे बड़ी मोटर स्पोर्ट्स रैली होगी और चंबा से शुरू होकर कश्मीर घाटी तक लगभग 1100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी ।रैली का शुभारंभ 14 जून को पुलिस मैदान बारगाह से होगा । सुपर स्टेज के तहत पुलिस मैदान में विभिन्न प्रतिस्पर्धाए आयोजित होंगी । लोग विभिन्न मोटर स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धाओं का यहां बैठकर आनंद ले सकेंगे । रैली में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के तहत देश भर से प्रतिष्ठित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे ।बैठक में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पुलिस ग्राउंड बारगाह सहित निर्धारित रैली रूट में आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं की उपलब्धता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया । उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को रैली के निर्धारित रूट पर सड़क मार्ग सुचारू रखने को भी कहा । उन्होंने रैली स्थल पुलिस मैदान में उचित पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ, सफाई व्यवस्था और शौचालय व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी जारी किए ।उपायुक्त ने बताया कि रैली ऑफ वैली देश में सबसे बड़ी रैली होगी । इसमें देश के प्रतिष्ठित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। रैली की सफलता के लिए उन्होंने सभी चंबा वासियों के सहयोग का भी आह्वान किया है ।उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि चूंकि रैली के दौरान वाहनों की गति सामान्य से अधिक होगी । ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को लोगों अपने माल मवेशियों सहित निर्धारित सड़क मार्ग सड़क नहीं लाने के लिए जागरूक करें ।उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि साहसिक और रोमांचकारी इस खेल प्रतिस्पर्धा में दुर्घटना का जोखिम भी बना रहता है । ऐसे में सभी दर्शक कृपया उचित दूरी बनाकर रैली ऑफ वैली आनंद लें ।चंबा मोटर स्पोर्ट्स क्लब से दिवाकर कालिया कालिया ने रैली ऑफ वैली के आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का ब्यौरा रखा । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार धीमान, ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोफेशनल अधिकारी इशांत जसवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव शर्मा, सहायक अभियंता जल शक्ति दीपक कुमार, सहायक अभियंता विद्युत हंसराज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । 14 जून को होगा शुभारंभ पुलिस मैदान बरगाह में रैली ऑफ वैली का शुभारंभ होगा । सुपर स्टेज के तहत पुलिस मैदान में विभिन्न प्रतिस्पर्धाए आयोजित होंगी । 15 जून को दूसरे दिन यह रहेगा रैली का रूट रैली के वाहनों का काफिला भद्रम -हरीपुर- माणी- मसरूड़- खव्वाली- पुखरी- कोटी- तलेरू- खैरी- बनीखेत- धार लखनपुर होते हुए गोल्फ कोर्स जम्मू को प्रस्थान करेगा । 16 जून को तीसरे यहां चलेगी रैली जम्मू – सुरिनसर झील- पटनीटॉप- भद्रवाह17 जून को चौथे दिन यह रहेगा रैली का रूट भदरवाह- किश्तवाड़ -सिन्थानपास – अनंतनाग -श्रीनगर 18 जून को पांचवें दिन यहां चलेगी रैली श्रीनगर – कुपवाड़ा- फर्कियाँ पास- से होते हुए केरन सेक्टर में रैली समाप्त होगी । आपातकालीन सेवाओं के लिए यहां किया जा सकता है संपर्कजिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1077 और 9816698166 और पुलिस नियंत्रण कक्ष के तहत 01899-225899 पर आपातकालीन सेवाओं के संबंध में संपर्क किया जा सकता है ।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग