हमीरपुर 20 मई:- आम लोगों को विभिन्न जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला अग्रणी बैंक पीएनबी कार्यालय हमीरपुर ने शनिवार को विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत रोहणी में जन सुरक्षा शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर जिला अग्रणी मुख्य प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल और अन्य बैंक अधिकारियों ने लोगों को विभिन्न जन सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा लोगों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
लक्ष्मी नारायण काजल ने बताया कि सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में लोगों को जन सुरक्षा योजनाओं से जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इस वर्ष एक अप्रैल से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया है। इस मुहिम में वित्तीय साक्षरता केंद्र भोरंज के सदस्यों ने भी भाग लिया तथा मौके पर ही कई लोगों के फार्म भी भरे।
More Stories
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार नवाज़े
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी