February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

लालसिंघी कृषि सहकारी सभा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

ऊना: लालसिंघी कृषि सहकारी सभा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं, ऊना राकेश कुमार ने एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के महाप्रबंधक विक्रमजीत सिंह व ऊनकोफैड के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में किया। इस भवन को एकीकृत सहकारी विकास परियोजना की वित्तीय सहायता से 34 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है।इस अवसर पर इस सभा की प्रबंधक समिति के प्रधान टेक चन्द, सचिव अमनदीप व सभा के सदस्यों ने बड़ी संख्या में विभागीय खण्ड निरीक्षक उमेश शर्मा, महेश शर्मा व राजीव कुमार ने भी भाग लिया।सहायक पंजीयक ने इस अवसर पर इस सभा के उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभा के कर्मचारियों को ईमानदारी व निष्ठा से काम करने का आग्रह किया ताकि सभा सदस्यों में सभा में विश्वास व भरोसा कारोबार में अपेक्षित बढ़ोतरी हो सकें।उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा कम्प्यूटरीकरण की योजना प्रारंभ की गई हैं। इसके साथ पैक्स सभाओ के बाई लाॅज को भी संशोधित करके विभिन्न कार्यों को करने के लिए योग्य बनाया गया है। सभाओं कों इन कार्यों सें अपनी आय बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है।अंत में सभा के प्रधान टेक चन्द ने उपस्थिति सभी विभागिय अधिकारीयों व सभा सदस्यों का समारोह की गरिमामय शोभा बढ़ाने के लिए आभार प्रकट किया।