February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

लावारिस पशुओं को सड़कों से हटाने को हो रहे गंभीर प्रयास : गोकुल बुटेल

पालमपुर, 2 अगस्त :- मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार इनोवेशन, डिजिट टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेस, गोकुल बुटेल ने पालमपुर लोक निर्माण विश्राम गृह में लावारिस पशुओं की समस्याओं को लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर चर्चा की और समस्या के स्थाई हल के लिये कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लावारिस पशुओं के सड़कों पर आने से दुर्घटना हो रही हैं और किसानों के खेतों में भी लावारिस पशु नुकशान कर रहे हैं। गौकुल ने पशुपालन अधिकारियों से जिला के गौसदनों और गौ अभ्यारणों की स्थिति तथा इनमें रखे पशुओं की संख्या की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि गायों का सड़कों पर होना चिंतनीय है और सरकार लावारिस पशुओं की समस्या से निजात के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को लावारिस पशुओं को आश्रय देने के लिये गौसदनों और गौ अभ्यारणों पशुओं की संख्या बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने के आदेश दिए। इस अवसर पर सहायक निदेशक, कैटल प्रोटक्शन डॉ अनीश ने लावारिस पशुओं को सड़कों से हटाने पर रिपोर्ट गोकुल बुटेल को प्रस्तुत की।