February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

लोकसभा निर्वाचन को लेकर बैठक आयोजित

चंबा, 13 मार्च: उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन – 2024 के तहत आज नोडल अधिकारियों के साथ भूमिका और जिम्मेदारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया ।उपायुक्त लोकसभा निर्वाचन के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर विभिन्न नोडल अधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि चूंकि प्रक्रिया के वैधानिक कार्यान्वयन में त्रुटियों की कोई भी संभावना नहीं ।ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों की संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है ।

उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी के लिए आयोग द्वारा तैयार की गई मार्गदर्शक पुस्तिका से जानकारी हासिल करने को भी कहा । ज़िला में स्वीप गतिविधियों (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम) को और अधिक बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुकेश रेपसवाल ने विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करने को कहा । साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गत विधानसभा निर्वाचन के दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में विशेष प्राथमिकता रखी जाए । इस दौरान मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई । बैठक में कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने किया । इस अवसर पर आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, उपयुक्त राज्य आबकारी एवं कर कंवर शाह देव कटोच, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके डॉ. केहर सिंह, सिंह, जिला प्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित रहे ।