December 6, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

लोक कलाकारों ने समझाए आपदा से बचाव के उपाय

हमीरपुर 06 अक्तूबर। आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीडीआरआर) के अंतर्गत प्रदेश भर में एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चलाए जा रहे समर्थ-2023 अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी लोगों को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से भी लोगों को आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नादौन उपमंडल के गांव बड़ा और जीहण, सुजानपुर उपमंडल के गांव चबूतरा और सुजानपुर शहर, हमीरपुर उपमंडल के गांव लंबलू और ताल तथा भोरंज उपमंडल के गांव जाहू और धमरोल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों ने लोगों को आपदा से बचाव के प्रति जागरुक किया। सुजानपुर उपमंडल के गांव चबूतरा में साहिल म्यूजिकल ग्रुप कांगू के कलाकारों विक्की बड़ोगा, रमेश चंद, अमर सिंह, रोहित कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार, साक्षी, कशिश एवं अन्य साथियों ने गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को प्राकृतिक आपदाओं के प्रकोप से बचने के उपाय बताए। इस मौके पर ग्राम पंचायत चबूतरा के उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य राकेश कुमार, केहर सिंह और अन्य लोग भी उपस्थित थे। इसी प्रकार नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने जीहण और बड़ा में लोगों को जागरुक किया। त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने लंबलू और ताल में तथा सरस्वती कला मंच ने जाहू और धमरोल में आपदा प्रबंधन जागरुकता की अलख जगाई।