चंबा, 6 दिसंबर: वन मंडल डलहौजी के तत्वावधान में क्रियान्वित किया जा रहे हैं विशेष बीज बुआई अभियान के अंतर्गत आज तीसरे दिन बधाह प्रजाति की 2500 से अधिक कलमें रोपित की गई हैं। वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी शीत ऋतु के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से क्रियान्वित किए जा रहे विशेष बीज बुआई सप्ताह के अंतर्गत आज तीसरे दिन डलहौजी वन मंडल के वन परिक्षेत्रों डलहौजी, बकलोह चुवाड़ी और भटियात के अंतर्गत बधाह प्रजाति की 2500 से अधिक कलमें रोपित की गई हैं। उन्होंने बताया कि आज इस विशेष बीज बुआई अभियान के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, स्थानीय ग्रामवासियों और ग्राम वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने श्रमदान कर इस पुनीत कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया है। उन्होंने आगे बताया कि वन मंडल डलहौजी के तहत वन अग्नि से प्रभावित क्षेत्रों तथा नमी वाले वन इलाकों में बधाह प्रजाति की 2500 से अधिक कलमें रोपित की गई । साथ में उन्होंने यह भी बताया कि बधाह की कलमें नमी वाले स्थानों पर अधिक प्रभावी पाई जाती हैं तथा बधाह के पेड़ भूमिकटान को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होंने विशेष कर युवा वर्ग का आहवान करते हुए कहा है कि वे विभाग की इस पहल पर आधारित विशेष बीज बुआई अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए विभाग का सहयोग अवश्य करें । इस दौरान ऐसीएफ रवि गुलरिया, आरओ संजीव कुमार, राहुल ठाकुर, रवि कुमार, स्वर्ण पठानिया इत्यादि ने अपना सहयोग दिया ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना नगर निगम में प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए ‘सोर्स सेग्रीगेशन’ पर विशेष जोर
उपमुख्यमंत्री ने की हरोली के विकास कार्यों की समीक्षा
ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन