February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

वन मित्रों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से

धर्मशाला, 28 नवंबर। मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला विक्रम इलावर्सन ने बताया कि हिमाचल सरकार की वन मित्र योजना के तहत वन मित्रों को वन विभाग में शामिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से आरम्भ होगी। इसके लिए आवेदन पत्र भरकर जमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 है। जनजातीय और दूरवर्ती क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार वन विभाग की वैबसाईट अथवा अपने निकटतम वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि आवेदन प्रक्रिया सम्बन्धित अन्य सूचना के लिए आवेदनकर्ता सम्बन्धित वन परिक्षेत्राधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क करें।