हमीरपुर 24 जुलाई। वन रेंज कार्यालय बड़सर के स्टोर में और अन्य स्थानों पर रखी खैर, चीड़ और सफेदे की लकड़ी की नीलामी 28 जुलाई को सुबह 11 बजे वन रेंज कार्यालय बड़सर में की जाएगी। वन उप अरण्यपाल कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नीलामी प्रक्रिया सहायक वन अरण्यपाल की अध्यक्षता में पूर्ण की जाएगी। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता को एक हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। अधिक जानकारी के लिए वन रेंज कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग