ऊना, 31 जुलाई – वायु सैनिक सेवा समिति ऊना के पदाधिकारियांे ने सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर के माध्यम से 21 हज़ार रूपये की राशि सीएम राहत कोष में भेंट की। एडीसी ने बताया कि यह फंड वायु सेना के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा से राहत दिलाने के लिए प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वायु सैनिक सेवा समिति ऐसे राज्यहित, जनहित, समाजहित व धर्महित के कार्यों के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना योगदान देती है।एडीसी ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार जताते हुए कहा कि भेंट की गई राहत राशि आपदा से प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए मददगार साबित होगी।इस दौरान चमन सिंह धीमान, एडवोकेट बलजीत सिंह जसवाल, पूर्ण देव चौधरी व तिलक राज अत्री उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
हिमाचल को डायमंड स्टेट्स अवार्ड से किया गया सम्मानित
धन की कमी को विकास कार्य में आड़े नहीं आने दिया जाएगा : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार
जिला चंबा (नैनीखड्) डूंडियारा बांग्ला में शहीदे आजम भगत सिंह का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया