डीएवी भड़ोली स्कूल के वार्षिक पारितोषिक समारोह -संस्कृति (वसुधैव कुटुंबकम ) इस दौरान बच्चों ने दिया अपनी संस्कृति का परिचय और अभिभावक हुए भावुक )
डीएवी भडोली स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में वार्षिक पारितोषिक संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविंद्र तलवार माननीय सेक्रेटरी डीएवी काॅलेज मैनेजिंग कमेटी (न्यू दिल्ली) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि दयानंद ने देश को स्वतंत्र करवाने के लिए और अपनी सत्य सनातन वैदिक संस्कृति का प्रचार और प्रसार करने के लिए को समर्पित कर दिया और देश के लिए महान और श्रेष्ठ संस्कृति को स्थापित किया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि व विशेष विशेष अतिथिगण का पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया और उन्हें टोपी ,शाॅल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया ।प्रधानाचार्य सहित मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस विशेष अवसर पर एआरओ एचपी जोन- डी श्री वीके यादव प्रिंसिपल पालमपुर, एआरओ एचपी जॉन बी प्रिंसिपल आलमपुर, प्रिंसिपल डीएवी देहरा श्री राकेश शर्मा ,प्रिंसिपल डीएवी बिलासपुर श्री महेंद्र ठाकुर,
,प्रिंसिपल डीएवी लज्जियानी श्री सुनील ठाकुर, प्रिंसिपल डीएवी बनखंडी श्री सुभाष शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण -स्वागतम गीत ,क्लासिकल डांस, एक्ट तथा बच्चों द्वारा डिफरेंट स्टेट्स, देश भक्ति गीत -जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया , ए मेरे वतन के लोगों, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ,न काटो मुझे बड़ा दुखता है दिल,बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए नाटी पर झूमे मुख्य अतिथि और अतिथिगण ,प्रीत जहां की रीत सदा गीतों पर नृत्य करके बच्चों ने अपनी संस्कृति को उजागार करके सबको भाबुक कर दिया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की उपलब्धियां की जानकारी दी।समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को तथा वर्ष भर में विद्यालय में करवाई गई गतिविधियों में अव्वल रहने वाले सुभाष सदन के अध्यापकों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।अन्त में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि अभिभावकों तथा विशेष अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया कहा आपने हमारे समारोह का हिस्सा बनकर इसकी शोभा को बढ़ाया आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना नगर निगम में प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए ‘सोर्स सेग्रीगेशन’ पर विशेष जोर
उपमुख्यमंत्री ने की हरोली के विकास कार्यों की समीक्षा
ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन