नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य एवं जिला युवा अधिकारी दीपमाला के दिशा निर्देश से विकासखंड भोरंज के गांव लपोदू में कैच द रेन -3 के तहत जल संवाद का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भोरंज की स्वंयसेविका कविता द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे सर्व प्रथम स्वयंसेविका कविता धीमान सभी कोद् जल सरक्षण अभियान-3 की शपत दिलाई और जल सरक्षण के बारे मे जागरूक किया साथ ही बताया कि वर्ष 2023 में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा जिले में मई माह तक अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा साथ ही सभी से जल प्रदूषण को रोकने जल महत्व को समझने तथा जल को बचाने का संदेश जन-जन तक पंहुचाने का निवेदन किया।कार्यक्रम में वार्ड मेंबर निधि कुमारी ने मुख्य भूमिका निभाई ।
इस कार्यक्रम में महिला मंडल की उपप्रधान सुनीता देवी व अन्य महिलाएं भी शामिल रही। कार्यक्रम में वार्ड मेंबर निधि द्वारा सभी को जल संरक्षण के बारे में बताया गया और सभी महिलाओं ने जल की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने -अपने विचार रखे । कार्यक्रम के अंत में वार्ड मेंबर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार