December 7, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में प्रतियोगिता आयोजित

चंबा, 23 मई:- राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा में आज भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान से जिला के अग्रणी बैंक एसबीआई द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत बच्चों में जागरूकता को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान अग्रणी बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक डीसी चौहान मौजूद रहे।प्रतियोगिता में शिक्षा खंड चंबा के विद्यालयों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लिखित रूप से प्रश्नोत्तरी पूछकर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।अग्रणी बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक डीसी चौहान ने वित्तीय साक्षरता पर जानकारी देते हुए बताया कि एसबीआई द्वारा भारतीय रिजर्ब बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार हुई सभी शिक्षा खंडो में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में शिक्षा खंड चंबा के तहत आयोजित प्रतियोगिता में पर प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां से पुष्पेंदर व बृजेश व द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल से ज्येष्ठ राही व विशाल, तृतीय स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा से दिव्या ज्योति व अंशिका ने हासिल किया lउन्होंने बताया कि चयनित विजेताओं को जिला व राज्य स्तर पर भाग लेने का मौका दिया जाएगा Iबैंक प्रबंधन की ओर से विजेता टीमों प्रमाण पत्र दिए गए और इनाम की राशि उनके खाते में डाली जाएगी।अग्रणी जिला प्रबंधक डीसी चौहान ने प्रतियोगिता के सफल प्रधानाचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी चंबा जितेंद्र जनरोटिया का धन्यवाद किया।

इस दौरान बैंक की ओर से राजू, विवेक चौहान, देवेंद्र मिन्हास, व स्कूल प्रबंधक, सीसे स्कूल सरोल के शारीरिक शिक्षक धर्म सिंह ठाकुर, सीसे स्कूल करिया स्कूल से बबली, बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा से नितिका कौशल व धीरज सिंह ठाकुर प्रवक्ता भूगोल, वरिष्ठ विद्यालय कन्या चम्बा से योगिता मौजूद रही।।