हमीरपुर 26 मई:- आम लोगों, विशेषकर बच्चों को बैंकिंग प्रक्रिया से अवगत करवाने तथा उन्हें इनके प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ने जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के माध्यम से शुक्रवार को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज आयोजित की। इस क्विज में जिला हमीरपुर के 6 ब्लॉकों की टीमों ने भाग लिया। ये टीमें ब्लॉक स्तर की क्विज में प्रथम रहीं थीं।
जिला स्तरीय क्विज में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिझड़ की गौरी शर्मा एवं सुहानी ठाकुर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटाहणी की पलक अत्री और काजल की टीम ने दूसरा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर की अविका और उत्कर्ष सिंह पठानिया की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। पहले तीन स्थानों पर रही टीमों को क्रमश: 10,000 रुपये, 7500 रुपये और 5000 रुपये, ट्राफियां और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। दर्शक विद्यार्थियों को भी पुरस्कार दिए गए। जिला स्तर पर प्रथम टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी भरतराज आनंद, पंकज कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक, प्रधानाचार्य नीना ठाकुर, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक अजय कुमार कतना, निखिल शर्मा, शिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
More Stories
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
फार्मेसी ऑफिसर के 19 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती
जेओए-अकाउंट्स और स्टैनो की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित