February 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बकलोह में सुनी जन समस्याएं

चंबा : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया नेआज विधानसभा क्षेत्र भटियात के बकलोह में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया । उन्होंने शेष समस्याओं के जल्द समाधान के संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और भटियात विधानसभा क्षेत्र में बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जा रहे हैं ।बकलोह पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्षपुरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी सहित पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।