February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का प्रवास कार्यक्रम जारी

चंबा, 7 मार्च: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रवास के लिए आज (वीरवार) देर सांय सिहुन्ता पहुंचेंगे।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 8 मार्च को राजकीय महाविद्यालय सिहुन्ता के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।विधानसभा अध्यक्ष 9 मार्च को राजकीय महाविद्यालय चुवाडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेंगे। जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च को कुलदीप सिंह पठानिया ग्राम पंचायत सुदली के गांव कुट के लिए संपर्क सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा दोपहर बाद ग्राम पंचायत बगढार के छन्नू गांव के लिए पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। विधानसभा अध्यक्ष 11 मार्च को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में भटियात विधानसभा क्षेत्र के उप मंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी में आयोजित होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे ।