November 3, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विधानसभा अध्यक्ष ने चंबा बार काउंसिल व ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक

चंबा, 27 अप्रैल :- विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज चंबा बार काउंसिल की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बार काउंसिल और ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की । इस दौरान चंबा बार काउंसिल की विभिन्न समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने पूर्व में अधिवक्ता और चंबा बार काउंसिल के सदस्य के रूप में किए गए कार्यों की स्मृतियों को भी ताजा किया ।

विधानसभा अध्यक्ष ने बार काउंसिल द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जल्द कैंटीन सुविधा, लाइब्रेरी, पार्किंग व्यवस्था और न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं को बैठने की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि ज़िला मुख्यालय चंबा में जीरो प्वाइंट के समीप मिनी सचिवालय भवन का निर्माण प्रस्तावित है । इसमें लोगों की सुविधा के लिए सभी विभागीय कार्यालय लाए जाएंगे । मिनी सचिवालय भवन निर्मित होने से न्यायालय परिसर के समीप अधिवक्ताओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी । इस दौरान विधायक नीरज नैय्यर ने कहा किचंबा शहर में ज्यादा भीड़ की स्थिति के दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न कार्यों की रूपरेखा को तैयार किया गया है ।

इसके तहत पुराने बस स्टैंड के समीप उपलब्ध विभिन्न विभागीय भूमि में पार्किंग निर्माण की कार्य योजना को तैयार किया गया है । इसके साथ चंबा शहर को हल्के वाहनों के परिचालन के लिए भी तीन-चार वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाए जा रहे हैं । इससे पहले चंबा बार काउंसिल के अध्यक्ष अधिवक्ता मदन रावत ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का स्वागत किया । बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी मल्होत्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा । कार्यवाही का संचालन अधिवक्ता लतीफ मोहम्मद ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम अरुण शर्मा सहित बार कौंसिल चंबा के सदस्य उपस्थित रहे।