ऊना, 3 अक्तूबर – अम्बेडकर भवन अप्पर सलोह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा को आदर्श विस बनाने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हरोली में साक्षरता प्रतिशता बहुत कम थी। लोगों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे स्थान पर जाना पड़ता था जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। विशेषकर लड़कियां अपनी शिक्षा अपनी पूर्ण नहीं कर पाती थी जिसे वे अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच पाती थी। उन्होंने कहा कि जैसी ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की बागडोर संभालते ही क्षेत्र के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क व बिजली इत्यादि को प्राथमिकता दी ताकि लोगों का जीवन सरल हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरोली विस क्षेत्र निर्णायक विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। आज हरोली में 33 रावमापा, 3 डिग्री कॉलेज, दो आईटीआई, लॉ व नर्सिंग कॉलेज व ट्रिपल आईटी बच्चों को उच्च व व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सड़कें क्षेत्र विकास की भाग्य रेखाएं होती हैं। उन्होंने बताया कि 51 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पंडोगा-त्यूड़ी बनाया जाएगा। इसके अलावा विस क्षेत्र के लिए लगभग 43 करोड़ रूपये की अन्य सड़कें मंजूर की गई हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 70 करोड़ रूपये की लागत से बीत क्षेत्र के लिए सिंचाई योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुचारू पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए अमराली में सबसे बड़ा जल भंडारण टैंक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खड्ड कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्हांेने कहा कि हरोली अस्पताल में बिस्तरों की संख्या में बढ़ौत्तरी करके 100 बिस्तरों तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बढे़ड़ा में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बनाया जाएगा जिसके लिए धनराशि स्वीकृति हो चुकी है।मुकेश अग्निहोत्री ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में समय-समय पर बताते रहें। उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए विस क्षेत्र में दो थाने खोले गए हैं। उन्हांेने कहा कि लोगों के साथ किए गए वायदे चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएंगे। हाल ही में प्रदेश में आई भयंकर आपदा के कारण किए गए वायदों को पूर्ण करने में कुछ विलंब हुआ है। प्रदेश की स्थिति सामान्य होते ही सभी वायदे पूर्ण किए जाएंगे।इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा की गई मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना। कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा अन्य समस्याओं को संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन हरोली के स्वयं सहायता समूहों ने 95 हज़ार रूपये तथा गुरू रविदास सतसंग महासभा सलोह ने 21 हज़ार रूपये आपदा राहत कोष में प्रदान किए।इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रधान रणजीत राणा, उप प्रधान राम प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अशोक ठाकुर, महामंत्री प्रमोद कुमार, लीगल सैल के अध्यक्ष वीरेंद्र मनकोटिया, मंडलाध्यक्ष विनोद विट्टू, एसडीएम विशाल शर्मा, एससी सैल ब्लॉक हरोली के अध्यक्ष जसपाल जस्सा, कंवीनर बाबा संतोषदास बिट्टू, जिप सदस्य नरेश कुमारी, सेवानिवृत्त तहसीलदार बलदेव, ग्राम पंचायत प्रधान सुरेखा राणा, सुभद्रा चौधरी, मधु धीमान, रमन कुमारी, सुनीता देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
गुड गवर्नेंस इंडेक्स में जिला हमीरपुर का सराहनीय प्रदर्शन
डीसी ऊना ने निर्धारित किये खाद्य पदार्थों के दाम
उपमुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणा