March 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना प्राथमिकता: नीरज नैय्यर

चंबा 25 अप्रैल :- विधानसभा नीरज नैय्यर ने कहा कि सड़कें प्रदेश के लोगों की भाग्य रेखाएं हैं। इस समय प्रदेश में सड़कों का बड़ा नेटवर्क उपलब्ध है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का व्यापक विस्तार किया जा रहा है। हर क्षेत्र को सड़क से जोड़ने का संकल्प किया गया है ताकि ग्रामीण आर्थिकी का रूपांतरण हो सके।विधायक नीरज नैय्यर ने आज चंबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिछडा क्षेत्र उप योजना के तहत ग्राम पंचायत अठलुंई में लगभग 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने बाली कालू से द्रोबड़ मोटर योग्य सड़क निर्माण का भूमिपूजन करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से इस क्षेत्र के पाँच गांव के छः सौ लोग लाभान्वित होंगे।इसके पश्चात विधायक ने 80 लाख 57 हजार रूपए से निर्मित करियां पुल से गांव तड़ग्रां तक डेढ किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से ग्राम पंचायत भडियांकोठी और साथ लगती पंचायतों के लोगों को लाभ होगा ।इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत भडियांकोठी के गांव तडग्रां को बस और एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने की भी बात कही। नैय्यर ने कहा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास उनकी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं का बजट में प्रावधान किया है, इनको मिशन के रूप में धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास उनकी प्राथमिकता है और चंबा विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

विधायक ने सुनी समस्याएं इसके उपरान्त नीरज नैय्यर ने लोगों की समस्याएं सुनी अधिकतर का मौके पर ही निराकरण कर दिया शेष समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।इस अवसर पर इस अवसर पर विधायक की धर्म पत्नी भारती नैय्यर, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, पार्षद व ब्लॉक अध्यक्ष करतार सिंह, उपाध्यक्ष व पार्षद जीवन सलारिया, अध्यक्ष सेवा दल भूपेंद्र शर्मा,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव शर्मा,सहायक अभियंता कुमुद उपाध्याय, कनिष्क अभियंता गजन राणा सहित अन्य मौजूद रहे।