January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मैहरे में सुनीं जनसमस्याएं

बड़सर 29 जून। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने वीरवार को यहां मैहरे स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं।इस अवसर पर विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों की सभी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और इन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार कई बड़ी योजनाओं पर कार्य शुरू करने जा रही है। इन विकासात्मक योजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इनमें से कुछ योजनाओं के शिलान्यास जल्द ही करेंगे ।इस अवसर पर विधायक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यों की ताजा स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के दौरान क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए भी सभी अधिकारी तत्परता के साथ कार्य करें। अगर क्षेत्र में कहीं पर भी कोई प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना होती है तो बचाव एवं राहत कार्य अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए।इस अवसर पर एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।