कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि विपक्षी दलों की अगली बैठक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में होगी.
उन्होंने बताया है कि दो दिन की ये बैठक 17 और 18 जुलाई को होगी. इसके पहले विपक्षी दलों की बैठक पटना में 23 जून को हुई थी. उसमें देश के 15 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था.
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने ट्विटर पर जानकारी दी है, “हम 17 और 18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में अगली बैठक आयोजित करेंगे.”
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हम फ़ासीवादी और अलोकतांत्रिक ताक़तों को हराने और देश को आगे ले जाने के लिए एक पुख्ता नज़रिया देने के संकल्प को लेकर अडिग हैं. “
More Stories
अंतिम दिन 150 उम्मीदवारों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपये और एक कनाल भूमि दी दान
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका