स्वास्थ्य एवम परिवहन विभाग हमीरपुर के संयुक्त सौजन्य से गत दिवस विशेष सडक सुरक्षा अभियान विषय पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा, नर्सिंग, वफार्मेसी अधिकारिओं के लिए बंसन्त रिसॉर्ट हमीरपुर में एक दिवसीयप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्साअधिकारी हमीरपुर डा० आर० के० अग्निहोत्री द्वारा की गई l एस प्रशिक्षणमें डा० राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर तथा सभी स्वास्थ्य खण्डों सेचिकित्सा, नर्सिंग, व फार्मेसी अधिकारिओं ने भाग लियाइस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदेश्य विभागीय कर्मचारियों की उन दक्षताओं कोबढ़ाना है जिनके चलते वे सडक दुर्घटनायों में घायल हुए उन व्यक्तियों कोइन दक्षताओं के चलते आकस्मिक स्थिति में गुणवत्तापूर्ण सेवाये उपलब्धकरवाकर उनके जीवन को यथासंभव सुरक्षित बनाने में सक्षम हो सके l इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा ने सडक दुर्घटनायोंको कम करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने बताया की हम सभीको सडक सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए ताकि सड़कदुर्घटनाओ को कम से कम करके बहुमूल्य मानव जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके1 उन्होंने कहा कि देश में विभिन सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष लगभग1,50,000 लोगों की आसमयिक मृत्यु हो जाती है 1 सड़क पर चलते व् वाहन चलातेसमय समुचित सावधानियो की अनुपालना से हम इन में से काफी ज्यादा जानों कोबचा सकते हैं 1 उन्होंने यह भी कहा किस सड़क दुर्घटनाओं में घायलव्यक्तियो को वहां से उस समय गुजर रहे अन्य व्यक्ति, एम्बुलेंस व्अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं में में कार्यरत चिकित्सा कर्मचारी बड़ी रहतपहुंचा सकतें हैं 1 उन्होंने सड़क दुर्घटनायों में घायल हुए व्यक्तियोंको शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर मानवीय सहायता करने से गुड सुमेरिटन बनने काभी आह्वान कियाlइस अवसर पर डा० राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के हड्डी रोग विभाग केएसोसिएट प्रोफेसर संजय ठाकुर , शल्य चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर उमाशर्मा व् निश्चेतन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. मनजीत सिंह कंवर ने इस प्रशिक्षण में सत्रोत्र अधिकारी के रूप में भाग लिया 1 इस दौरानउन्होंने अपने अपने विभाग से सम्बंधित उन सभी अवश्यक पहलुओं की विस्तृतजानकारी प्रतिभागीओं को प्रदान की जो दुर्घटनाओं के पश्चात घायलों केजीवन को सुरक्षित करने के लिए अत्यंत आवश्यक रहती है 1इस मोकेपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा० आर० के० अग्निहोत्री नेकहा कि किसी भी सड़क या अन्य दुर्घटना की स्थिति में शुरुआती एक घंटे कासमय उस घायल व्यक्ति के जीवन लिए अत्यंत महत्वपूरण रहता है अत: इस प्रथमघंटे के भीतर यदि उस घायल व्यक्ति को गुणवत्ता युक्त सेवाये सुनिश्चित करली जाएँ तो हम उनके जीवन को सुरक्षित बनाने में महत्वपूरण भूमिका निभासकते हैं 1 इस प्रशिक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, जिलाकार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश ठाकुर, जन-शिक्षा एवम सूचना अधिकारी सुरेशशर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे l
himachaltehalakanews
More Stories
अनुपालना न करने पर टीसीपी ने 3 लोगों को दोबारा जारी किए नोटिस
पैरागाॅन निट्स लिमिटेड में भरे जाएंगे हेल्पर के 5 पद
जखेड़ा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, उपायुक्त जतिन लाल ने किया शुभारंभ