December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विश्व प्रसिद्ध कालेश्वर महादेव मंदिर कूहना में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम!

विश्व प्रसिद्ध कालेश्वर महादेव मंदिर कूहना में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। 6 सितंबर 23 को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को मंदिर परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भजन संध्या के रूप में मनाया जाएगा। इस महोत्सव में प्रदेश के उभरते कलाकार कुमार रोहित अपनी मधुर आवाज से लोगों को भक्ति रस में ले जाएंगे और कृष्ण भजनों से पंडाल को भक्तिमय करेंगे वहीं कार्यक्रम में विकास कौंडल आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकार अपने-अपने वाद्य यंत्रों से अपनी कला के जौहर भी दिखाएंगे। जानकारी देते हुए रोहित ने बताया कि हर साल राधा कृष्ण मंदिर कालेश्वर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही मनमोहक ढंग से मनाया जाता है व इस साल भी मंदिर में बड़े ही धूमधाम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया की हर साल की तरह इस साल भी दूर दराज के क्षेत्र से लोगों के आने की संभावना है व इस उपलक्ष में यहां खूब धूमधाम रहने के भी आसार हैं। बताते चलें कि इस बार कालेश्वर महादेव मंदिर में व्यास नदी का पानी ऊपर तक आ गया था जिससे काफी नुकसान हुआ है व मंदिर की सारी व्यवस्था काफी बिगड़ चुकी है परंतु फिर भी श्रद्धालुओं एवं सेवकों ने मिलकर यहां पर व्यवस्था को सुचारु किया है और यह कार्यक्रम भी उसी कड़ी का हिस्सा है इस स्थान पर कई दार्शनिक स्थल है जिनमें मुख्य तौर पर भगवान कलीनाथ कालेश्वर के पिंडी रूप के दर्शन यहां होते हैं माता काली का मंदिर भी यहां पर है और राधा कृष्ण मंदिर के साथ-साथ ही पंचतीर्थी नामक स्थान है यहां लोग काफी संख्या में आकर स्नान करते हैं इस स्थान को तीर्थ स्थल की भी उपाधि मिली हुई है व यहां कई घाट भी है जिसमें लोग अपने सगे संबंधियों की मृत्यु के पश्चात अस्थियां भी प्रवाहित करते हैं और अपने दुखों का निवारण करते हैं इस स्थान पर श्रद्धा के कई रूपों के दर्शन एक साथ होते हैं जिसके चलते श्रद्धालु यहां पर श्रद्धा पूर्ण दर्शन कर अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं। जन्माष्टमी के उपलक्ष में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को हिमाचल तहलका न्यूज़ अपने कैमरे से दर्शकों को रूबरू करवाने का हर संभव प्रयास करेगा कोशिश करेगा कि वह लाइव प्रसारण भी किया जाए ताकि हमारे नेटवर्क से जुड़े तमाम दर्शकों को इस अलौकिक स्थान के दर्शन करवाए जा सके यदि हमारी खबर अच्छी लगती हो तो आपसे प्रार्थना है कि आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब, फॉलो व लाईक और कमेंट भी करें। धन्यवाद सहित हिमाचल तहलका न्यूज़ के लिए में हेमंत राणा कैमरा पर्सन तरसेम के साथ महादेव कालेश्वर कांगड़ा से!