चंबा: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज राजकीय महाविद्यालय में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम चम्बा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. विद्या सागर शर्मा मुख्य अतिथि प्रिंसिपल और विशेष अतिथि प्रोफेसर अविनाश उपस्थित रहे जिन्हें हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्यवक दीपक शर्मा ने शॉल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। इस दोरान प्रिंसिपल और जिला समन्वयक ने युवाओ को स्किलिंग का महत्व बताये हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया । उन्होंने उपस्थित युवा को बताया कि अपने कौशल को पहचानें। कार्यक्रम में बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमे पेंटिंग प्रतियोगिता में आर्यन , क्विज प्रतियोगिता में नसीमा ,अर्पणा और हियत ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह से रंगोली में तमना ने प्रथम स्थान हासिल किया जिन्हें पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। जिला समन्यवक दीपक शर्मा ने मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डॉ. विद्या सागर शर्मा और विशेष अतिथि प्रोफेसर अविनाश का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में ऑर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास मनमोहन सिंह ,राजन सिंह और आदर्श सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के रामपुर में खुलेगा हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय, जल्द होगा विधिवत शुभारंभ – कुलदीप कुमार
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है प्रदेश सरकार : सुरेश कुमार