March 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

विश्व विख्यात प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चलाया स्वच्छता अभियान!

विश्व विख्यात प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। आपको बता दें की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत आज पूरे प्रदेश में सभी धार्मिक स्थलों व पर्यटन स्थलों के आसपास सफाई करने को लेकर निर्देश जारी हुए थे। इसी के तहत आज ग्राम पंचायत चकमोह के प्रधान किरण शर्मा के नेतृत्व में आज महिला मंडल, युवा मंडल व मंदिर के सफाई कर्मचारीयों ने मंदिर परिसर की सफाई की ।वहीं ग्राम पंचायत चकमोह के प्रधान किरण शर्मा का कहना है कि आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया । यह कार्यक्रम 15 सितंबर 2023 से लेकर 2 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा। उन्होंने कहा की सभी पंचायतों को निर्देश जारी हुए है की धार्मिक स्थलों व पर्यटन स्थलों के आसपास साफ सफाई की जाए। और आज इसी उपलक्ष्य पर आज युवा मंडल, महिला मंडल व मंदिर के सफाई कर्मचारियों ने मिलकर बाबा बालक नाथ मंदिर के आसपास के सभी क्षेत्रों में साफ सफाई की व लोगों से निवेदन भी किया कि आप कहीं भी पर्यटन स्थल पर जाएं तो कृपया वहां पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।