अधवानी :- वेद धारा ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में फाइन आर्ट्स कॉलेज शिमला में कथक नाट्य विधा के प्रोफेसर पवन ठाकुर एवं छात्राओं ने शानदार कथक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर ठाकुर ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को कथक नृत्य विधा की बारीकियाँ समझायी एवम् नृत्य एवम् संगीत के जीवन पर पड़ने वाला सकारात्मक प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का आगाज वंशिता ने किया। हिमाचल यूथ फेस्टिवल में कथक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त रुबीना ठाकुर ने वंशिता एवम् सोनिया के साथ शिव रुद्राष्टकम पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कृष्ण- राधा लीला पर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध हरमोनियम वादक मदन जी, तबला वादक विक्रांत शर्मा और अमित ने संगत दी।

रुबीना ठाकुर ने कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न भंगिमाओं एवं मुद्राओं से समा बांध दिया। कलाकारों ने बच्चों को शास्त्रीय नृत्य के बारे में अनेक जानकारियाँ दी। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय संगीत से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज जोशी जी ने कलाकारों की सराहना की । विद्यालय के निदेशक अजय डोगरा ने छात्रों को अपनी सनातन संस्कृति के साथ शास्त्रीय नृत्य जैसी अनेकों कलाओं को अपना कर अपने देश की सभ्यता संस्कृति से जुड़े रहने का अनूठा संदेश दिया। इस अवसर पर कोर्डिनेटर राजेश नौटियाल, रविकांत अवस्थी, अध्यापकगण व बच्चों ने मौजूद रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
More Stories
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम
केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी का कार्य जल्द पूरा करेें
ऊना के एक सफल मत्स्य उद्यमी की प्रेरक गाथामछली पालन से आत्मनिर्भरता की मिसाल बने जीवन लाल