February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

व्यय पर्यवेक्षक आनंद कुमार ने किया एसएसटी के नाके का निरीक्षण

हमीरपुर 06 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय पर्यवेक्षक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी आनंद कुमार स्वयं फील्ड में जाकर भी औचक निरीक्षण कर रहे हैं और चुनाव प्रचार में विभिन्न उम्मीदवारों के खर्च पर कड़ी नजर रख रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने भोटा के पास स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के नाके का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीम के रिकॉर्ड, वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जानकारी भी ली तथा सभी सदस्यों को हर समय अलर्ट रहने के निर्देश दिए।