February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

शालिनी बनीं मेडिकल कालेज की एससीए अध्यक्ष!

हमीरपुर 26 अप्रैल:- डॉ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय हमीरपुर में स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन-2023 का गठन कर लिया गया है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश भारती ने बताया कि एक वर्ष की अवधि के लिए गठित एससीए में शालिनी शर्मा को अध्यक्ष, संतोष को उपाध्यक्ष, प्रियंका महासचिव, शिवांश संयुक्त सचिव, स्पर्श वित्त सचिव, प्रेरणा नेगी साहित्यिक सचिव, ऋद्धि गुप्ता सांस्कृतिक सचिव और राघव शर्मा को खेल सचिव बनाया गया है। प्रधानाचार्य ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि संस्थान में विभिन्न गतिविधियों के संचालन में नई कार्यकारिणी संस्थान प्रबंधन को भरपूर सहयोग करेगी तथा डॉ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय हमीरपुर मेडिकल शिक्षा में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।