February 8, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

शिक्षा से ही विकास का आधार – किशोरी लाल

बैजनाथ, 8 जनवरी : मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने कहा कि मजबूत शिक्षण संस्थान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समृद्धि का स्रोत होने के साथ ही समाज को आगे बढा़ने का माध्यम भी हैं। यह बात सीपीएस ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलेहरा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहे। किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर है तथा इस पर सरकार का पूरा ध्यान केंद्रित है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग विद्यालय खोलने की दिशा में काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज जितने भी उच्च शिक्षण संस्थान चल रहे हैं वे कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही खोले गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है , इसलिए जरूरी है कि विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से बच्चों को सही समय पर सही मार्गदर्शन प्रदान करने पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने ने आशा जताई कि साझा दृष्टिकोण से सभी मिलकर एक शिक्षित और समृद्ध समाज बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव संस्थान में वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और छात्रों को उचित मंच पर प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य बीर सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यातिथि ने 11 हजार की प्रोत्साहन राशि और प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को 5100 रुपए देने की घोषणा की। इसके उपरांत सीपीएस किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत चढियार के लोअर ननबाड़ गांव के लोगों से रूबरू और उनकी समस्याओं को सुना । उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। शेष समस्याओ को निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार चढ़ियार अभिराय सिंह ठाकुर ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वरिंद्र जम्वाल, प्रधान ग्राम पंचायत चढियार बबली देवी , उप प्रधान कुलदीप वैध , मीडिया प्रभारी अमित शर्मा , गुलाव राणा, समीर राणा, चमन भगांलिया , करतार चंद , सुरेश कुमार , बलवंत सिंह, नीमा देवी , शीला देवी , अर्चित धीमान, अजय गौड़ , सहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक, छात्र, अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।