March 17, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

शिमला के अभिमन्यु पंडित सेना में बने लेफ्टिनेंट!

प्रदेश की राजधानी शिमला के अभिमन्यु पंडित की भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति हुई है। इनके पिता नितिन पंडित कारोबारी हैं। वहीं मां राखी पंडित भी बुटिक चलाती हैं। अगर बात करें अभिमन्यु की तो उनके दो छोटे भाई हैं। इनमें कार्तिक एनआईटी हमीरपुर और दूसरा भाई सिद्धार्थ सीए की पढ़ाई कर रहा है। अभिमन्यु ने दसवीं तक की पढ़ाई दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला से की है।बारहवीं की पढ़ाई लॉरेट पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे से एमबीबीएस की पढ़ाई की। अब कमीशन की परीक्षा पास कर सेना में लेफ्टिनेंट का रैंक मिला है। इनकी तैनाती जोधपुर के सेना अस्पताल में होगी। 23 साल के अभिमन्यु ने बताया कि नियमित पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और दादी को दिया