January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

शिमला शहर को जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा, लोक निर्माण मंत्री ने बनाया प्लान!

शिमला शहर में बढ़ती जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सरकार रणनीति बनाने में जुट गई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज अधिकारियों के साथ बैठक शहर के सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया और जहां जहां कमियां हैं उनको दूर करने के लिए अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा सरकार ने इसके लिए एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया है जो पुरी रिपोर्ट तैयार करेंगी।वीओ विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला प्रशासनिक और पॉलिटिकल पर्यटन शहर है। शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है जिसे कम करने के लिए सरकार प्लान बना रही है।

सर्कुलर रोड को जहां जहां से चौड़ा करने की जरुरत है वहां से सड़क को चौड़ा किया जायेगा। इसके लिए जमीन को एक्वायर करने की भी जरुरत होगी तो वह भी किया जायेगा। इसके अलावा पेंडिंग पार्किंग के निर्माण में भी तेज़ी लाई जाएगी। इसके वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शिमला में रोपवे का निर्माण भी होना है जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।