अविनाश शर्मा स्टाफ रिपोर्टर सुंदरनगर: – हिमाचल प्रदेश 10वीं की बोर्ड परीक्षा धर्मशाला का फाइनल रिजल्ट में अंजलि ने 95% अंक लेकर एवं अर्जुन ने 92 % अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है. इस परिणाम का श्रेय अंजली एवं अर्जुन ने अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों को कड़ी मेहनत श्रेय दीया है. उन्होंने कहा है कि वास्तव में ही अध्यापक मानवता का निर्माता होता है. आज उन्हीं की कड़ी मेहनत का फल हमें परिणाम में देखने को मिला है.
अंजलि आगे पढ़कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा करना चाहती है, वही दूसरी ओर अर्जुन प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते हैं. दोनों के माता-पिता बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. अपने परिणाम का पूरा श्रेय दोनों ने अपने माता-पिता की कड़ी मेहनत और दृढ़ सोच संकल्प को लेकर ही दिया है. इन दोनों अभ्यर्थियों ने अपने शिक्षकों का शीतला पब्लिक स्कूल रोपा सुंदरनगर का एवं उनकी मेहनत से ही परिणाम सराहनीय रहा है .
More Stories
अंतिम दिन 150 उम्मीदवारों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपये और एक कनाल भूमि दी दान
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका