January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

श्री नैना देवी मंदिर न्यास का वर्ष 2023- 24 का बजट पारित!

संवाददाता नवनीत गौतम बिलासपुर :- श्री नैना देवी मंदिर न्यास का वर्ष 2023- 24 का का बजट 26 करोड़ 85 लाख रुपए का सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बजट में 5 करोड रुपए श्री नैना देवी हॉस्पिटल के निर्माण हेतु मंदिर न्यास ने प्रदेश सरकार को देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा मंदिर के सुलभ शौचालय साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर लगभग ₹4 खर्च होंगे।

श्री नैना देवी मंदिर न्यास की अहम बैठक गत शाम जिलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मंदिर न्यास के नवनियुक्त न्यासियों ने भाग लिया । इस बैठक में मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर और मंदिर के सहायक अभियंता प्रेम शर्मा मौजूद रहे। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर अधिकारी विपन ठाकुर ने बताया कि मंदिर न्यास का वार्षिक बजट सर्व सहमति के साथ पारित हो गया। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास का मुख्य उद्देश्य मंदिर का सर्वांगीण विकास और श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि जिलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन मुख्य रूप से इस बैठक में शामिल हुए और उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर न्यास व्यापक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प रहेगा। विपिन ठाकुर ने कहा कि मंदिर न्यास के द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा संस्थानों के लिए 3 करोड रुपए रखे गए हैं और इसके अलावा सुलभ शौचालय साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के लिए लगभग 4 करोड रुपए का प्रावधान है, जबकि श्री नैना देवी में लगने वाले वर्ष भर में 4 मेलों के दौरान मेलों की व्यवस्था कायम करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों और अन्य रखरखाव हेतु लगभग देखकर 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है ।

मंदिर अधिकारी ने कहा कि मंदिर न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सदाव्रत लंगर जिसमें सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन की व्यवस्था की जा रही है वहां पर भी बेहतर व्यवस्था चले इसको लेकर भी विचार-विमर्श किया गया है।