बिलासपुर: जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड बिलासपुर हि.प्र. द्वारा फील्ड ऑफ़िसर के 10 पदों हेतू 24 दिसम्बर 2023 को सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड ब्रांच बिलासपुर, हाउस न. 205 बी, नियर सुंदरम फाइनेंस ऑफिस, मेन मार्किट, बिलासपुर हि. प्र. मे 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं पास अथवा ग्रेजुएशन, मासिक मानदेय 17500 रू इसके अलावा रहने की सुविधा, मेडिकल इन्शयोरेंश , पी एफ़ एवं ग्रेचुटी की सुविधा दी जाएगी, उम्मीदवार को दो पहिया वाहन चलाना आता हो तथा वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।उन्होने बताया कि 20 से 30 आयु वर्ग के केवल पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 24-12-2023 को सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड बिलासपुर ब्रांच, हाउस न. 205 बी, नियर सुंदरम फाइनेंस ऑफिस, मेन मार्किट , बिलासपुर हि. प्र.पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल www.eemis.hp.nic.in पर रजिस्टर करके इंटरव्यू के लिए आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए 8448490247 पर संपर्क करें ।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना नगर निगम में प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए ‘सोर्स सेग्रीगेशन’ पर विशेष जोर
उपमुख्यमंत्री ने की हरोली के विकास कार्यों की समीक्षा
ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन