March 17, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सत्या माइक्रो लिमिटेड में भरे जाएंगे विभिन्न पद

ऊना, 12 सितम्बर – मैसर्ज़ सत्या माइक्रो लिमिटेड ऊना द्वारा शुक्रवार 15 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा फील्ड अप्रिंटिस और ऑप्रेशनल कार्य के लिए एन्टरप्रीन्यूर डिवेल्पमेंट ऑफिसर के 5 पद भरे जाएंगे।उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा आयु सीमा 19 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि फ्रेशर अभ्यर्थी को 12 हज़ार 500 तथा अनुभवी अभ्यर्थी को 22 हज़ार 850 रूपये मासिक वेतन देय होगा।उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।