हमीरपुर 12 सितंबर। ग्रामीण महिलाओं के कौशल विकास और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर ने वीरवार को नादौन उपमंडल के गांव कश्मीर में एक प्रशिक्षण शिविर आरंभ किया। इस शिविर में गांव की महिलाओं को जूट के बैग और अन्य उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए अजय कतना ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ग्रामीण महिलाएं स्थानीय स्तर पर अपना उद्यम भी स्थापित कर सकती हैं। इसके लिए वे बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं और सरकार की स्वरोजगार योजनाओं की भरपूर मदद ले सकती हैं। शिविर के शुभारंभ अवसर पर यूको बैंक की कश्मीर शाखा के प्रबंधक सुशील कुमार, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
himachaltehalakanews
More Stories
रा० व०मा ०पाठशाला औहर, जिला बिलासपुर में एनएसएस शिविर में छात्रों ने योग और व्यायाम के गुर सीखे।
हमीरपुर में बचत भवन की दुकान की नीलामी 22 को
बड़सर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्तियों में घोटाले का आरोप, भाजपा नेताओं ने की बिजलेंस जांच की मांग