November 14, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सब स्टेशन चंबा के अधीन आने वाले क्षेत्रों में 9 मई को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

चंबा , 6 मई :- सहायक अधिशासी अभियंता हंसराज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई को विद्युत उपमंडल चंबा-1 के 33/11 केवी सब-स्टेशन चंबा के जरूरी मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि सब-स्टेशन चंबा के अंतर्गत आने वाले सभी 11 केवी फीडरों से संचालित होने वाले चंबा शहर, मुगला, हरदासपुरा, करियां, भड़ियाँ कोठी, जुलाखड़ी, लुड्डु, कठन्ना, सुल्तानपुर, ओबड़ी, बालु, परेल, घांगनी, भरियाँ, कलौता, सरोल पंचायत, घोल्टी, भद्रम, हरिपुर पंचायत, दयोली, सेई, पलुही, पंचायत राजपुरा,फोलगत, मंगला, जटकरी, कोलका, भालका, गेट, द्रमण पंचायत, साच, नगोड़ी, खजियार, तडोली क्षेत्र आदि की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान भी किया है।