चंबा , 6 मई :- सहायक अधिशासी अभियंता हंसराज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई को विद्युत उपमंडल चंबा-1 के 33/11 केवी सब-स्टेशन चंबा के जरूरी मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि सब-स्टेशन चंबा के अंतर्गत आने वाले सभी 11 केवी फीडरों से संचालित होने वाले चंबा शहर, मुगला, हरदासपुरा, करियां, भड़ियाँ कोठी, जुलाखड़ी, लुड्डु, कठन्ना, सुल्तानपुर, ओबड़ी, बालु, परेल, घांगनी, भरियाँ, कलौता, सरोल पंचायत, घोल्टी, भद्रम, हरिपुर पंचायत, दयोली, सेई, पलुही, पंचायत राजपुरा,फोलगत, मंगला, जटकरी, कोलका, भालका, गेट, द्रमण पंचायत, साच, नगोड़ी, खजियार, तडोली क्षेत्र आदि की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान भी किया है।
More Stories
अस्पतालों के बायो-मेडिकल वेस्ट का हो सही निष्पादन: अमरजीत सिंह
डायरिया-निमोनिया से बचाव के लिए घर-घर दस्तक देंगी आशा वर्कर्स
सुनील शर्मा बिट्टू करेंगे इंटर कालेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उदघाटन