March 17, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

समाज में भावनात्मक एकता और सद्भावना अत्यंत आवश्यक- एडीएम अमित मैहरा

चंबा,18 अगस्त: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में ‘सद्भावना दिवस’ मनाया गया । इस अवसर पर एडीएम अमित मैहरा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी ने हिंसा का सहारा लिए बिना लोगों के विवादों, समस्‍याओं को बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने का संकल्‍प भी लिया।इस दौरान सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद सहित उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ली।