February 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

सरकारी स्कूलों में दिखाईं प्रेरणादायक बाल फिल्में

हमीरपुर 04 जनवरी। नेशनल फिल्म डैवलेपमंेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला हमीरपुर के 40 सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रेरणादायक बाल फिल्में दिखाई जाएंगी। इन प्रेरणादायक बाल फिल्मों के प्रदर्शन का शुभारंभ बुधवार को राजकीय उच्च पाठशाला चौकी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा से किया गया। इसी क्रम में वीरवार को भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में विद्यार्थियों को प्रेरणादायक फिल्में दिखाई गईं। उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने बताया कि इन फिल्मों को देखने के लिए विद्यार्थी काफी उत्सुक एवं उत्साहित नजर आए। उन्होंने बताया कि जिला के अन्य 36 स्कूलों में भी आने वाले दिनों में प्रेरणादायक फिल्में दिखाई जाएंगी।